
मुखर संवाद के लिये राखी वर्मा की रिपार्ट
रांची: आज और कल जन्माष्टमी का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। 12 अगस्त को कृतिका नक्षत्र लगेगा, जबकि चंद्रमा मेष और सूर्य राशि में संचार करेंगे। कृतिका नक्षत्र और राशियों की स्थिति के कारण वृद्धि योग बन रहा है। जन्माष्टमी पर बन रहा वृद्धि योग कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होगा। मान्यता है कि वृद्धि योग में पूजा करने से फल दोगुना प्राप्त होता है। वृद्धि योग में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होती है। कृष्ण जन्माष्टमी 2020 इस साल ज्यादातर लोग 11 अगस्त यानी आज मंगलवार को ही मना रहे हैं। ज्योतिष गणना में आज के दिन को कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, आज से 26 घंटे का वृद्धि योग लग रहा है ।इस दौरान मां लक्ष्मी स्वरूपा राधा रानी की पूजा करने से न सिर्फ कान्हा खुश होंगे बल्कि घर में धन आगमन का भी माध्यम बनेगा। यह वृद्धि योग 11 तारीख को सुबह 6.50 बजे से 12 अगस्त सुबह 8.45 बजे तक रहेगा। कृष्ण भक्तों के लिए अहम जानकारी ये है कि मंगलवार को सुबह 9ः 06 बजे से ही अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी.ज्योतिषाचार्य और पुराणों में बखान है कि भगवान श्रीकृष्ण को मक्खन और मिश्री बहुत प्रिय है। इसलिए आज के दिन पूजा के दौरान कान्हा को माखन मिश्री का भोग जरूर लगाएं। इस साल जन्माष्टमी पर कृतिका नक्षत्र रहेगा। इस दिन चंद्रमा मेष राशि में और सूर्य कर्क राशि में विद्यमान रहेंगे. फलस्वरूप वृद्धि योग प्रबल है। यह धनवर्षा के लिहाज से सर्वोत्तम माना गया है। 12 अगस्त को श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ समय रात 12ः 05 मिनट से 12ः 47 मिनट तक बताया जा रहा है। जन्म के बाद पूजा की अवधि 43 मिनट तक रहेगी.
