कोडरमा में माॅब लिंचिंग की घटना आयी सामने, बच्चा चोर समझकर भीड़ ने मार डाला

Jharkhand अपराध झारखण्ड

कोडरमा: झारखंड में माॅब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं रही है। कल शुक्रवार को एकबार फिर माॅब लिंचिंग की घटना सामने आयी है। देर शाम एक मजदूर को भीड़ ने बच्चा चोर के शक में पीट-पीट कर मार डाला। मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के छुतहरी कटिया निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार यादव के रूप में हुई है। सुनील के भाई दिलीप कुमार ने रेलवे के सेक्शन इंजीनियर एस घोष और दो रेल कर्मचारी नीरज कुमार व सिकंदर पासवान सहित कई अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोडरमा थाने में शिकायत की है। दिलीप ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसका भाई रोज मजदूरी करने कोडरमा जाता था। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे टीआरडी स्टाफ काॅलोनी के लोगों ने बच्चा चोर कहकर उसकी पिटाई की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी ने फोन पर उसे सूचना दी। वह ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचा और भाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार सुबह 10 बजे गंभीर स्थिति बताते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। भाई ने मौत से पहले बताया था कि उसे कमरे में बंद कर पीटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *