कोरोना गाइडलाइन का धज्जियां उड़ा रही है मुरी की उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल, राज्य सरकार के गाइडलाइन का कर रहे उल्लंघन

Jharkhand अपराध झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये सुमित महतो की रिपोर्टः-
सिल्ली : राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं रांची के सिल्ली के स्कूल। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की स्पष्ट गाइड लाइन के बावजूद सोमवार से उर्सुलिन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में कक्षा नर्सरी से आठ तक अध्ययन कार्य शुरू किया गया। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई चलने के आदेश हैं लेकिन, उर्सुलाइन स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते हुए कक्षा नर्सरी से आठ तक के बच्चों के अभिभावकों के फोन पर वाट्स मैसेज के माध्यम से सोमवार से स्कूल खुलने एवं बच्चों को भेजने की सुचना दी गई है। इस तरह ये स्कूल संचालक अपनी कमाई के फेर में मासूम बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना मासूम बच्चे दिनभर एक दूसरे से मिलकर बैठने के साथ वाहनों में भी एक दूसरे से मिलकर स्कूलों तक पहुंच रहे हैं। विद्यालय संचालक के दबाव के चक्कर में अभिभावक भी कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं है। इस संबंध में पुछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पावन आशीष लकड़ा ने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बंद है। जिन निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक का अध्ययन कार्य चला रहा है। वह सरकार के आदेश का उल्लंघन है। आज उर्सुलाइन स्कुल में अध्ययन को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को संज्ञान में दे दी गई है। स्कूल संचालक के विरुद्ध आपदा प्रबंधन नियमों के उलंघन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *