कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड के आठ नगर पालिकाओं के चुनाव स्थगित

Jharkhand झारखण्ड राजनीति

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्ट
रांची: झारखंड कोरोना को लेकर बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। राज्य में लाॅक डाउन की अवधि 3 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दी गयी है। झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के आठ नगरपालिकाओं में होनेवाला चुनाव को स्थगित कर दिया है। आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कोरोना की परिस्थिति सामान्य होने के बाद राज्य सरकार के परामर्श से नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया अब आगे बढ़ाई जाएगी। चुनाव पहले मई-जून माह में होना था। चुनाव आयोग ने चार मई को गृह विभाग एवं नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें निकाय चुनाव 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। झारखंड में आठ नगरपालिकाओं का कार्यकाल जून माह में समाप्त हो रहा है। जिन नगर निकायों का चुनाव टाला गया है, उनमें धनबाद नगर निगम, देवघर नगर निगम, चास नगर निगम, झुमरी तिलैया नगर परिषद शामिल हैं। कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने धनबाद नगर निगम समेत आठ नगर-निकायों में होनेवाला चुनाव स्थगित कर दिया है। अब झारखंड सरकार वर्तमान नगर-निकायों के बोर्ड को एक्शटेंशन देना होगा ताकि चुनाव आयोग के आदेश का पालन हो सके। चुनाव न होने की स्थिति में छह महीने का एक्शटेंशन देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड सरकार पर निर्भर करता है कि अब वे इस स्थगन को अमली जामा पहनाये। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव स्थगित करने संबंधी जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना की परिस्थिति सामान्य होने के बाद राज्य सरकार के परामर्श से नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। यह चुनाव मई-जून माह में होना था। इससे पहले आयोग ने चार मई को गृह विभाग एवं नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *