चंद्रवंशी समाज को सीएनटी से मुक्त या आदिवासी का दर्जा दिलाने के लिये 4 जून के बाद आंदोलन की घोषणा की है अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने अपने समाज को सीएनटी से मुक्त कराने के लिये या एसटी का दर्जा दिलाने के लिये 4 जून के बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज को छोटा नागपुर से सीएनटी एक्ट और संथाल परगना से एसपीटी एक्ट से राज्य सरकार अभिलंब मुक्त करें यहएक्ट चंद्रवंशी समाज के लिए अभिशाप है और ऐसा करने में राज्य सरकार सक्षम नहीं है तो चंद्रवंशी समाज को भी आदिवासी की श्रेणी में रखा जाए ताकि हम लोगों का जीवन स्तर सुधर सके।

श्री वर्मा ने कहा कि झारखंड की कई जातियां आदिवासियों की श्रेणी में आने के लिए संघर्ष कर रही है और अपने ताकत के बल पर सरकार को मजबूर कर रही है । यदि उन जातियों को आदिवासी के श्रेणी में रखा गया तो चंद्रवंशी समाज को भी आदिवासी की श्रेणी में रखा जाए वरना जोरदार आंदोलन होगा । श्री वर्मा ने कहा कि सीएनटी एक्ट के चलते चंद्रवंशी समाज आर्थिक दृष्टि से कमजोर होता जा रहा है । हम अपनी जमीनों को कौड़ी के दाम बचने के लिए मजबूर है । हमें सरकार के द्वारा कोई सुविधा नहीं मिल पा रहा है । सभी बैंक हमें जमीन को गिरवी रखने के बाद भी लोन नहीं दे रही है । गरीब बच्चियों की शादी एवं बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए हम महाजन से उधार लेने के लिए विवश है । चंद्रवंशी समाज ने कई बार राज्य सरकार को चेतावनी दी है इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । झारखंड सरकार को इस पर कोई ठोस निर्णय जल्द लेना होगा वरना 4 जून के बाद चंद्रवंशी समाज जोरदार आंदोलन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *