जो बंदे मातरम नहीं कह सकते उन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं – प्रताप चन्द्र सारंगी

देश

केन्द्रीय मंत्री प्रताप सांरगी

भुवनेश्वर: भाजपा के नेता और केन्द्रीय मंत्री का विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एकबार फिर केन्द्रीय मंत्री प्रताप सांरगी ने विवादित बयान देकर सभी को चैंका दियया है। केन्द्रीय मंत्री प्रताप चन्द्र सारंगी ने कहा है कि जो बंदे मातरम नहीं बोल सकते हैं उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ेंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने जाने के विरोध को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। शनिवार को जनजागरण सभा में सारंगी ने कहा कि भाजपा की विरोधी पार्टियों ने फैसले का समर्थन किया, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी साफ किया था कि पीओके और अक्साई चिन भारत का हिस्सा हैं। ऐसे में जो लोग वंदे मातरम को स्वीकार नहीं कर सकते हैं, उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं है। सारंगी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने से टुकड़े-टुकड़े गैंग और आतंकियों के समर्थकों को सबसे अधिक दुख हुआ। कुछ लोग हैं जो फैसले को लेकर केंद्र सरकार के तरीके को गलत साबित करने में लगे हैं, जबकि पूरी दुनिया इसके लिए भारत की प्रशंसा कर रही है। कश्मीर में मानवाधिकार के मुद्दे पर सारंगी ने कहा कि अब कुछ लोग मानवाधिकार की बात कर रहे हैं, लेकिन जिस समय कश्मीर में तैनात भारतीय सैनिकों को बारूदी सुरंगें बिछाकर मारा गया तब किसी ने यह मुद्दा नहीं उठाया। बालासोर से सांसद सारंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने 72 साल के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को सभी अधिकार दिए हैं। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में पूर्ण शांति है और वहां जमीनों की खरीददारी शुरू हो गई है। अब कश्मीर की बेटियां कश्मीर के बाहर भव्य तरीके से शादी कर सकेंगी। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह दुखद है कि कुछ लोग अनुच्छेद 370 हटाने को गलत बता रहे हैं। एक बार फिर केन्द्रीय मंत्री की ओर से बयान देकर दो राज्यों के पूर्व राजनीतिक माहौल को गरमा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *