झामुमो की जीत से ही आदिवासी रह सकते हैं सुरक्षित: हेमंत-बाबूलाल

Jharkhand झारखण्ड

राजमहल: महागठबंधन के दोनों प्रमुख नेताओं झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राजमहल, दुमका व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में छह सभाओं को संयुक्त रूप से संबोधित किया. साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हिरण पंचायत के संजोरी मैदान में देानों नेताओं ने कहा है कि महागठबंधन के उम्मीदवार विजय हांसदा के विजय में ही झारखंड और झारखंड के आदिवासी-मूलवासी सुरक्षित रह सकते हैं.

भाजपा आदिवासियों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा रू जब तक हमारा देश सुरक्षित नहीं रहेगा, तब तक हम सुरक्षित नहीं रह सकते हैं. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार में भूख, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गयी है और इससे देश की जनता त्रस्त है. देश और राज्य के समुचित विकास
के लिए महागठबंधन की आवश्यकता है. हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी दोनों नेताओं ने आक्रामक तेवर में दिखायी दिये।

1 thought on “झामुमो की जीत से ही आदिवासी रह सकते हैं सुरक्षित: हेमंत-बाबूलाल

Leave a Reply to Dennis Albarez Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *