
रांचीः झामुमो के पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं द्वारा गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने और न लड़ने के दिए गए सुझावों के बीच झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि पार्टी गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि 30 जून तक महागठबंधन के दलों के बीच लोकसभा चुनाव के पूर्व तय हुए फार्मूले के तहत सीटों का बंटवारा हो जाएगा। झामुमो सबसे अधिक सीटों पर बड़े भाई की भूमिका में विधानसभा चुनाव लड़ेगा। झामुमो समान विचारधारावाली पार्टियों व वामदलों को साथ लेकर चलने का हिमायती रहेगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो प्रवासी रघुवर भगाओ, झारखंड बचाओ के नारे के साथ जनता के बीच जाएगा। पार्टी ने प्रवासी को प्रवास का रास्ता दिखाने का निर्णय लिया है। क्योंकि रघुवर दास सरकार के साढ़े चार साल में जल संकट को लेकर भयावह स्थिति है। लोगों के बीच रंजिश बढ़ने और खून खराबे की स्थिति पैदा हो सकती है। तालाबों का वजूद मिटा दिया गया है। एक और तालाब पर माफियाओं की नजर है, इस तरह की बाते मीडिया में आई है। बिजली की स्थिति और भी भयावह है। 24 घंटे बिजली देने के वादों की सच्चाई यह है कि 24 फीसदी भी सरकार को सफलता नहीं मिली है। नक्सली आतंक पर लगाम लगाये जाने के सीएम के बयान पर उन्होंने कहा कि यही तो राज्य के मुखिया का बड़बोलापन है। वास्तविकता से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। जैसे ही वह कुछ बोलते हैं राज्य में कोई न कोई घटना हो जाती है। अब उनके मुंह में क्या वास करता है, यह वही समझ सकते हैं। हेमंत सोरेन ने कहा है कि 30 जून तक महागठबंधन की वास्तविक स्थिति का पता चल जायेगा।
