टुंडी’ ’राजाभिटा पंचायत तारटांड़ गांव के प्रवासी मजदूर लालू महतो चेेन्नई में 6 महीनें से लापता होने की सूचना पर जेबीकेएसएस ने लिया संज्ञान परीजनों ने घर वापसी की लगाई गुहार

Jharkhand उत्तरप्रदेश झारखण्ड देश राजनीति शिक्षा जगत


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
धनबाद: जबीकएसएस की आरे से कवल राजनीतिक कार्य ही नहीं बल्कि सामाजिलक कार्या का भी पूरी तन्मयता स निपटाया जाता है। धनबाद जिले के टुंडी थाना अंतर्गत राजाभिटा पंचायत के ताराटांड़ निवासी सखीचन्द महतो अपने प्रवासी मजदूर बेटे लालू महतो जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष ह। उसके लापता होने की शिक़ायत धनबाद जिले के स्थानीय टुंडी थाना, घटना स्थल पौषक थाना क्षेत्र बरवाअड्डा थाना, धनबाद जिला प्रशासन आदि संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारियों को की। अपने बेटे के सकुशल घर वापसी के लिए दर दर की ठोकरें खाने के बाद भी प्रवासी मजदूर लालू महतो का अभी तक चौनई से सकुशल घर वापसी नहीं करवाया जा रहा है। प्रवासी मजदूर लालू महतो के पिता और परिजनों के द्वारा शिकायत किया गया है कि स्थानीय थाना के द्वारा रिश्वत लेकर आरोपियों को बचाया जा रहा है आरोपियों के द्वारा परीजनों को खुले आम चुनौती दिया जा रहा है कि जो करना है कर लो लालू महतो को घर वापसी नहीं करवाया जाएगा। प्रवासी मजदूर लालू महतो के परीज़न बहुत ही गरीब किसान परिवार से हैं किसी तरह खेती किसानी दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बेटे को चौनई से घर वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं । पीड़ित के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। परीजनों की ओेर से कहा गया है उनके बेटे लालू महतो रंग पेंट पुताई का काम दिहाड़ी मजदूरी के रूप में काम करके किसी तरह घर परिवार चला रहें थें ।

स्थानीय गांव ठिकेदार बिचौलियों के द्वारा अच्छे वेतन मजदूरी के लोभ लालच देकर चंगुल में फंसा कर धनबाद जिले अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ खटाल के पास ले गया और वहां से घर भी आने नहीं दिया गया वहीं से ग़ायब करके झारखंड से बाहर दूसरे राज्य चौंनई ले जाया गया। लालू महतो का मोबाइल भी बंद बता रहा है परीजनों के द्वारा स्थानीय थाना टुंडी बरवाअड्डा थाना और धनबाद जिला प्रशासन से अपने बेटे के घर वापसी के लिए लगभग छः महिने से घर वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन कुछ मदद नहीं कर रहें आरोप है कि प्रशासन द्वारा रिश्वत लेकर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बरवाअड्डा ज़ोंन टीम के द्वारा संज्ञान में लेकर लालू महतो के सकुशल घर वापसी के लिए पीड़ित परिजनों से मिलकर परीजनों ढ़ाढ़स बंधाया ।

वहीं झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा स्थानीय टुंडी थाना बरवाअड्डा थाना धनबाद जिला प्रशासन झारखंड राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष और चौनई के प्रवासी नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकुशल घर वापसी के लिए मांग किया गया । वहीं कहा गया कि अगर स्थानीय जिला प्रशासन अगर आरोपियों को रिश्वत लेकर बचाया जा रहा है और 24 घंटे के अंदर प्रवासी मजदूर लालू महतो को पता लगा कर सकुशल घर वापसी नहीं करवाया गया तो इसका सारा जवाबदेही जिला प्रशासन राज्य स्तरीय प्रवासी नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारियों की होगी। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति धनबाद जिला बरवाअड्डा ज़ोंन की पुरी टीम लोकतांत्रिक क्रांतिकारी तरिके से आंदोलन के लिए बाध्य होगा। किसी मजदूर किसान का बेटा ग़ायब है लापता हैं और स्थानीय थाना और जिला प्रशासन वातानुकूलित सरकारी कमरों में बैठे बैठे रिश्वत लेकर आरोपियों को बचाया जा रहा है । मौके पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो केंद्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा छोटा टाइगर छोटू रजक धनबाद जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रेम रजक केंद्रीय सचिव युवा मोर्चा पप्पु पहाड़ी महतो बरवाअड्डा ज़ोन प्रवक्ता नीरज शर्मा टुंडी प्रखंड अध्यक्ष युवा मोर्चा भागीरथ महतो मनोज महतो सोनू महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *