तेजस्वी यादव की शादी से नाराज है लालू यादव, लालू यादव की नाराजगी के कारण तेजस्वी यादव की सगाई शादी की खबर छुपाई जा रही

Jharkhand झारखण्ड देश बिहार राजनीति


मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्ट
नयी दिल्ली: बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सगाई और शादी हो रही है । यह शादी काफी गुप्त तरीके से हो रही है ताकि मीडिया को भी इसकी भनक नहीं लग सके । लालू यादव का परिवार और उनके समर्थक काफी खुश हैं लेकिन एक व्यक्ति अगर नाराज है तो वह है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव के शादी से बेहद ही खफा है लेकिन तेजस्वी की जिद के कारण लालू यादव को भी अब झुकना पड़ा है। लालू प्रसाद यादव के खफा होने और इस पूरी शादी और सगाई की रस्म को गोपनीय तरीके से रखने के पीछे तेजस्वी यादव की होने वाली पत्नी दूसरे समुदाय से आती है । दूसरे समुदाय से आने के कारण इस शादी को लालू प्रसाद यादव स्वीकार नहीं कर रहे थे लेकिन तेजस्वी यादव के जीत के आगे लालू प्रसाद यादव की एक नहीं चली और यह शादी तेजस्वी यादव के दबाव के कारण ही पूरे परिवार को माननी पड़ी है । लालू प्रसाद यादव यह जानते हैं कि शादी के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल उठ सकता है। तेजस्वी यादव यादवों के बड़े नेता के रूप में स्थापित हो यह लालू प्रसाद यादव चाहते थे । लेकिन उनकी शादी इस मकसद में एक बड़ा रोड़ा बन सकती है क्योंकि तेजस्वी यादव यादव जाति में नहीं बल्कि दूसरे समुदाय में शादी करने जा रहे हैं । तेजस्वी के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में भी बदलाव आ सकता है। बिहार के यादवों के बीच भी लालू परिवार को लेकर चर्चा का विषय बन सकता है और यही कारण है कि लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव के शादी से खुश होने के बजाय नाराज हैं । लालू प्रसाद यादव फिलहाल और अस्वस्थ हैं और उनकी परिवार के मामलों में कमजोर पड़ती पकड़ का परिणाम है कि तेजस्वी यादव और दूसरे समुदाय में शादी करने जा रहे हैं।

राजद के नेताओं में काफी हर्ष का माहौल है। दिल्ली के साकेत विहार स्थित सैनिक फार्म हाउस में हलचल काफी बढ़ गई है। लालू यादव के परिवार और वधू पक्ष की ओर से उनके भी परिवार के सदस्य आने शुरू हो गए हैं। दुल्हन अभी कौन है इसका खुलासा मीडिया ने राजश्री के रूप में किया है । लेकिन अब तक लालू परिवार से कोई भी व्यक्ति या सामने कहने को नहीं आया है कि तेजस्वी यादव की दुल्हन राजश्री बनेगी और राजश्री तेजस्वी यादव की बचपन की दोस्त हैं । तेजस्वी यादव दिल्ली केे आर के पुरम के डीपीएस में पढ़ा करते थे। उन दिनों दोनेां के बीच काफी दोस्ती थी और दोस्ती देखते-देखते का प्यार में तब्दील हो गया पता ही नहीं चला। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव जब दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी थे उन दिनों भी राजश्री उनके मैचों को देखने के लिए विभिन्न जगहों पर जाती थी। तमाम परिस्थितियों के बावजूद तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली के साकेत बिहार में स्थित न्यू सैनिक फार्म हाउस में हो रही है

तेजस्वी यादव जिस दुल्हन से शादी करने जा रहे हैं वह दूसरे समुदाय की है जिसके कारण ही लालू प्रसाद यादव आदि से नाराज हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूल्‍हा बनने जा रहे हैं। उन्हें उनका बचपन का प्यार मिलने जा रहा है। दिल्ली में बड़ी बहन मीसा भारती के फार्म हाउस में गोपनीय तरीके से सगाई के साथ शादी के आयोजन की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्‍वी की शादी फ्रेंड्स कालोनी की एलेक्सिस उर्फ राजश्री से होगी। दोनों आरकेपुरम स्थित डीपीएस में साथ पढ़ते थे। वहीं प्‍यार हुआ और अब प्‍यार को मंजिल मिलने जा रहा है। शादी की एक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मंगलवार को वर पक्ष की तरफ से चिरंजीव राव कन्या पक्ष के घर पहुंचे थे। दूसरी रस्म गुरुवार को पूरी की जाएगी। तेजस्‍वी अपनी दुल्‍हन के साथ शनिवार 11 दिसंबर को बिहार पहुंचेंगे। एक करीबी रिश्तेदार ने बताया कि लड़की ईसाई समुदाय से है। शादी के संबंध में कुछ दिनों से बातचीत चल रही थी, मगर परिवार के कुछ सदस्य सहमत नहीं थे, क्योंकि लड़की दूसरे समुदाय से है। हालां‍कि, वे सारी बातें पुरानी हो चुकी हैं। अब दोनों की शादी हो रही है। सूत्रों के अनुसार परिवार के लोगों को 11 दिसंबर को पटना लौटना है। साथ में दुल्हन भी हो सकती हैं। बुधवार को शादी के सवाल पर मीसा भारती ने अनभिज्ञता जताई। हालांकि तेजस्वी की एक अन्य बहन रोहिणी आचार्य ने रहस्य से पर्दा हटा दिया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भाई का सेहरा सजने वाला है। घर-आंगन खुशियों से गुलजार होने वाला है। इससे साफ हो गया कि 32 वर्षीय तेजस्वी की शादी होने जा रही है। परंतु लड़की को लेकर अटकलें लगाई जाती रहीं। सगाई और विवाह समारोह में सिर्फ लालू परिवार के करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे। अन्य किसी को नहीं बुलाया गया है। यहां तक कि बिहार में भी किसी को निमंत्रण नहीं दिया गया है। राजद के वरिष्ठ नेताओं को शादी के बारे में नहीं पता है। तेजस्वी की शादी में हरियाणा के रेवाड़ी का भी पूरा जलवा रहेगा। लालू यादव की दो बेटियों का ससुराल रेवाड़ी जिले में है। तेजस्वी की भांजी राजलक्ष्मी व राजनंदिनी अपनी मां व तेजस्वी की बड़ी बहन अनुष्का के साथ दिल्ली पहुंच चुकी हैं। लालू के समधी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव अपने बेटे चिरंजीव राव व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *