पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 10 जनवरी को बीजेपी में शामिल होकर झारखंड बीजेपी को आंदोलन की राह पर ले जायेंगें, पिछड़ों और दलितों को पार्टी के पक्ष में खड़ा करने की योजना

Jharkhand झारखण्ड देश बिहार राजनीति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड में बीजेपी को आंदोलन की राह पर ले जायेंगें। रघुवर दास को केन्द्रीय नेतृत्व बड़ी जिम्मेवारी देने की योजना बना चुका है। रघुवर दास को पिछड़ों के बड़े नेता के रूप में स्थापित करने की योजना पर बीजेपी काम कर रही है। बीजेपी की ओर से आनेवाले दिनों में रणनीति पर चर्चा होगी लेकिन फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 10 जनवरी, शनिवार को फिर से भाजपा की सदस्यता लेंगे। ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। रघुवर दास बुधवार दोपहर जमशेदपुर से रांची पहुंच गए हैं। उनके फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने की खबर से रघुवर समर्थकों में उत्साह है। बीजेपी को झारखंड में आदिवासियों का साथ नहीं मिल रहा है वहीं मुस्लिम मतदातसा भी बीजेपी के खिलाफ ही स्वाभावतः वोट करते रहे है। रघुवर दास को आगे करके बीजेपी पिछड़ों के 55 प्रतिशत और अनूसूचित जाति के 11 प्रतिशत वोट बैंक पर निशाना साध रही है। कुर्मी जाति के वोटरों को साधने की रणनीति के तहत राज्रू में कुर्मी जाति के नेताओं को बीजेपीक े पक्ष में लामबंद करने की भी रणनीिित पर काम किया जा रहा है।

इससे पहले, रघुवर दास ने कहा है कि पार्टी में शामिल होने के बाद वो कार्यकर्ता भाव से काम करेंगे। भाजपा नेतृत्व उनके लिए जो भूमिका तय करेगा उसपर काम करना प्राथमिकता है। राज्य में भाजपा को मजबूत करने के साथ कार्यकर्ताओं से संवाद कर रघुवर दास आगे की रणनीति तय करेंगे। भारतीय जनता पार्टी को इसबार के विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर भी नुकसान उठाना पड़ा है। देवघर, कांके, छतरपुर जैसी सीटों पार्टी हार गई, जबकि एससी समाज से आने वाले उस समय के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी चंदनकियारी सुरक्षित सीट से चुनाव हार गए।

अब केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देश के बाद प्रदेश भाजपा ने राज्यभर में संविधान गौरव अभियान चलाने का निश्चय किया है।इस अभियान से संविधान और उसके निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति भाजपा अपनी आस्था और श्रद्धा से समाज को अवगत कराएगी। 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के जरिए अनुसूचित जाति या दलित समुदाय में पार्टी अपनी पैठ फिर से बढ़ाएगी। इस दौरान मंडल स्तर तक कार्यक्रम कर पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर को भाजपा सरकार में मिले सम्मान से लोगों को अवगत कराएगी। संविधान गौरव अभियान के प्रदेश संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी इसका नेतृत्व करेंगे। इसमें कांग्रेस पार्टी पर संविधान में संशोधन के नाम पर की जाने वाली छेड़छाड़ और बाबा साहेब के प्रति कांग्रेस के नजरिए को अपमानजनक बताते हुए लोगों को भाजपा की नीतियों की जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *