
प्रेमी के सामने ही बलात्कार करनेवाला मुख्य आरोपी पुलिस के घेरे में गिरिडीहः पे्रमी के सामने ही प्रेमिका के साथ बलात्कार करनेवाला व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में उस समय आया जब प्रेमिका और प्रेमी का विडियो वायरल हुआ और पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव आन पड़ा। घोड़थंबा ओपी अंतर्गत कोदवारी गांव में प्रेमी के सामने ही प्रेमिका से दुष्कर्म व मारपीट करने के मुख्य आरोपित राजकुमार यादव समेत चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित राजकुमार यादव को एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे घोड़थंबा ओपी से महज कुछ फासले पर एक स्थित एक स्कूल परिसर से दबोचा था। घंटों उससे पूछताछ के बाद इस मामले में शामिल अन्य युवकों के बारे में पुलिस ने उससे राज उगलवाए। इसके बाद रात को ही कोडरमा जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत डगरनवा गांव में एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई। नवलशाही थाना प्रभारी राजीव प्रकाश भी इस छापेमारी में शामिल थे। राजकुमार यादव की निशानदेही पर तीन युवकों को वहां से गिरफ्तार किया गया। अहले सुबह पुलिस तीनों को लेकर राजधनवार थाना लौट आयी। इधर, राजकुमार यादव का पीला टी शर्ट पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया है। वायरल वीडियो के अनुसार, दुष्कर्म के समय राजकुमार ने पीला टी शर्ट पहन रखा था। बीती रात दुस्साहस का परिचय देते हुए राजकुमार यादव घोड़थंबा ओपी के महज कुछ दूरी पर स्थित एक स्कूल परिसर पहुंचा था। मामले को रफा-दफा करने की वह कोशिश में जुटा था। सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने वहां छापेमारी कर उसे दबोच लिया। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उसकी पुलिस के साथ नोकझोक भी हुई थी। दबंगई दिखाते हुए वह पुलिस से भिड़ गया था। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसकी सारी हेकड़ी खत्म हो गई। गौरतलब है कि सोशल मीडिया में प्रेमी युगल की पिटाई व प्रेमी के सामने ही प्रेमिका से दुष्कर्म की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। जागरण की टीम ने दुष्कर्म पीड़िता व उसके प्रेमी तथा पूरी घटना का खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस रेस हुई और आरोपितों को पकड़ा गया। प्रेमी युगल बाइक से बुधवार की रात कोदवारी गांव पहुंचे थे और गांव किनारे स्थित स्कूल में ठहर गए। स्कूल परिसर में मवेशी बांधने आए एक बुजुर्ग ने उससे पूछा था कि वे लोग कौन हैं और यहां क्यों ठहरे हैं। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया। कहा कि बारिश के कारण यहां रुकना पड़ा। स्कूल में प्रेमिका को रखकर प्रेमी कोडरमा जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत बेको गांव चला गया था। वहां उसका ससुराल है। रात करीब 12 बजे वह अपने ससुराल से कोदवारी स्कूल पहुंचा। उसने जमकर शराब पी रखी थी। सुबह जब प्रेमी युगल जाने की तैयारी कर रहे थे तो करीब एक दर्जन युवकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई व झांडी में ले जाकर उनमें से एक युवक ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने वाला युवक पीले रंग का शर्ट पहना हुआ था। वायरल वीडियो से उसकी पहचान हुई है। वह राजकुमार यादव था, जिसे एसडीपीओ ने दबोचा।
