बरही के विधायक उमाशंकर अकेला के विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव किये जायेंगें जिला बदर

Jharkhand अपराध झारखण्ड राजनीति

मुखर संवाद के लिये कोडरमा से व्यूरो रिपोर्टः-

कोडरमा: हम पत्रकारिता करते हैं पीआर नहीं। हम झारखंड की जनता की फिक्र करते हैं अपनी नहीं। मुखर संवाद ने हमेशा ही जनता की आवाज को सत्ता के गलियारे में बुलंद करने का काम किया है जिसके कारण जनता को इंसाफ भी मिला है। जब-जब जनता पर असामाजिक गुंडे नेता बनकर अत्याचार करेंगें तब-तब मुखर संवाद की आवाज बुलंद होगी। मुखर सवंाद ने सत्ता के बड़े मठाधीशों के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया है जो चलता ही रहेगा अत्याचार बंद होने तक। कांग्रेस के विधायक उमाशंकर अकेला के विधायक प्रतिनिधि अब जिलाबदर किये जायेंगें। आगे और गड़बड़ी बरही के विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव जैसे लेोगों ने कोडरमा में किया तो। कोडरमा जिले से ही राजकुमार यादव जैसे खादी का चोला पहनकर गुंडागर्दी कर रहे लोगों को जिले से बाहर किया जायेगा। ये चेतावनी है कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप का। रमेश घोलप ने कोडरमा के चंदवारा के पीपराडीह में रेलवे साइडिंग में हो रही धांघली को लेकर हुई बैठक के दौरान बरही के विधायक उमाशंकर अकेला के विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव को जमकर फटकार लगायी है। मुखर संवाद ने बरही के विधायक उमाशंकर अकेला के विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव और अज्जू सिंह के खिलाफ मजदूरों के शोषण करने के विरूद्ध आवाज उठायी थी। उसपर सरकार के अधिकारी भी अब मुहर लगा रहे हैं। मुखर संवाद ने कोेडरमा के चंदवारा के पीपराडीह रेलवे साइडिंग में गरीब मजदूरों के शोषण की खबर दिखायी थी जिसमें बरही के विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर अकेला के विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव और अज्जू सिंह गरीब मजदूरों से मजदूरी का पैसा छीन रहे हैं। इस खबर को मुखर संवाद ने जब दिखाई तो राजकुमार यादव और अज्जू सिंह चंदवारा थाने में मुखर संवाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। लेकिन अब मुखर संवाद की खबर पर खुद कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलक ने ही मुहर लगा दी है। कोडरमा के चंदवारा के पिपराडीह रैक प्वॉइंट में मजदूरों की समस्याओं को लेकर डीसी रमेश घोलप ने एसोसिएशन व मजदूर प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। बैठक में मजदूरों के द्वारा कई तरह की समस्याएं रखी गई थी। आरोप था कि ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन एवं बिचैलियों द्वारा मजदूरों की हकमारी की जा रही है। मजदूरों से प्रति बोरा 50 पैसे की कटौती की जा रही है। ठेकेदार द्वारा रखी गई उक्त राशि के भुगतान की मांग मजदूर प्रतिनिधियों ने रखी। इस तरह 24 अप्रैल से मजदूरों को करीब 12 लाख रूपये की कटौती की गई। वहीं विरोध करने पर वर्षों से कार्य करने वाले 60 श्रमिकों को बलपूर्वक हटाने की शिकायत भी की गई थी। उपायुक्त रमेश घोलप ने मामले को लेकर कार्रवाई का निर्देश थाना प्रभारी व सीओ को दिया है। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी हाल में मजदूरों के साथ हकमारी नहीं होगी। मजदूरों का शोषण करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी । सभी मजदूरों को काम पर लेने तथा कटौती की राशि वापस करने को कहा। साथ ही आगे किसी तरह की कटौती पर कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक के दौरान कांग्रेसी नेता राजकुमार यादव पर भी डीसी भड़क गए। कहा कि अधिकार का हनन हुआ तो जिला बदर की भी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं मजदूरों ने एसोसिएशन के निबंधन पर ही सवाल उठाया। साथ ही एसोसिएशन द्वारा की जा रही मजदूरी भुगतान को भी नियम विरूद्ध बताया। एसोसिएशन के नाम पर कुछ लोग भयादोहन कर रहे हैं। डीसी ने एसपी को भी ऐसे मामलों में कार्रवाई करने को कहा है। मुखर संवाद ने चंदवारा के रेलवे साइडिंग में मजदूरों की आवाज को प्रशासन के पास पहुंचाने का काम किया तो उनको न्याय मिलने की आस अब बंधने लगी है। आगे भी प्रशासन राजकुमार यादव जैसे गुंडो के विरूद्ध कार्रवाई करती है तो निश्चित ही चंदवारा गुंडाराज से मुक्त हो जायेगा जो कोडरमा में असाामजिक तत्वों के लिये एक नजीर साबिर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *