भारत के विश्वकप सेमीफाइनल में हारने के बाद कश्मीर में मना जश्न

खेल देश

भारत के विश्वकप सेमीफाइनल में हारने के बाद कश्मीर में मना जश्न कश्मीर: भारत की जनता में भले ही क्रिकेट विश्वकप हारने का गम सता रहा है लेकिन जम्मू कश्मीर में इसे लेकर लजश्न मनाया गया। भले ही भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी हो लेकिन भारत में अगर किसी खेल को सबसे ज्यादा चाहा जाता है तो वह है क्रिकेट। क्रिकेट के लिए भारत में कितनी दीवानगी है यह भारत के हर मैच में देखने को मिल जाता है। भारत चाहे अपने देश में खेले या विदेश में फैंस टीम को होम ग्राउंड वाला फील हर जगह दे देते हैं। एक ओर क्रिकेट के प्रति इतना प्यार है वहीं दूसरी तरफ जब भारत में ही भारत की हार पर पटाखे जलाकर जश्न मनाया जाता है तब यह बिखराव पैदा करता है। ऐसे ही कृत्य एकता के नाम पर कलंक हैं। ये वीडियो सभी को सोचने पर मजबूर करती है। वल्र्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से मात दी। रोमांचक मैच में धोनी के रनआउट होते ही करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें टूट गई। जडेजा और धोनी का भागीरथी प्रयास भी काम नहीं आया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को मात दी। एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो आई है जिसमें भारत की ॅवतसक ब्नच सेमीफाइन में हार पर भारत में ही पटाखे जलाए जा रहे हैं। इस वीडियो के लिए दावा किया जा रहा है कि कश्मीर में भारत की हार पर पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया। ट्विटर पर सैयद अली गिलानी नाम के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें लिखा है भारत की हार पर भारत अधिकृत कश्मीर में जश्न मनाया जा रहा है। इस हैंडल के बायो के हिसाब से ये हुर्रियत के अलगाववादी नेता का ट्विटर अकाउंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *