मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन रहेंगें शामिल, महागठबंधन के नेताओं की उपस्थिति में होगा नामांकन

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति

मधुपुर से संजय यादव की रिपोर्टः-
मधुपुर: मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति रहेगी और इस दौरान सता पक्ष के बड़े नेताओं के साथ महागठबंधन के नेता भी मौजूद रहेंगें। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी के रूप में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके मंत्रिमंडल के तीन सदस्य उपस्थित रहेंगे। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झारखंड सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर है। खुद हफीजुल को मंत्री पद पर बने रहने के लिए हर हाल में चुनाव जीतना होगा। चुनाव हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। क्योंकि वह फिलहाल झारखंड विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। और कोई भी व्यक्ति बगैर सदस्य बने सिर्फ छह महीने तक ही मंत्री पद पर बने रह सकता है। यहां 17 अप्रैल को चुनाव होना है।मधुपुर विधानसभा उपचुनाव हाई प्रोफाइल बना उपचुनाव बन गया है। महागठबंधन की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तीन कैबिनेट मंत्री और चार विधायक भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे के करीब मधुपुर के पत्थरचपटी स्थित आम बगान पहुंचेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे। यहीं से असम चुनाव प्रचार के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, विधायक मथुरा महतो, विधायक सरफराज अहमद, जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत कई नेता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कल देर शाम कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और पुलिस पदाधिकारियों संग विमर्श किया। इस नामांकन के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा शुरू हो गयी है कि मधुपुर में चुनावी उंट किस करवट बैठेगा इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *