मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार

Jharkhand झारखण्ड

रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए युवा कांग्रेस के नेता अभिजीत राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड युवा कांग्रेस के धनबाद जिला उपाध्यक्ष अभिजीत ने 27 मई को मुख्यमंत्री के साथ एक महिला पत्रकार की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की हैए इसके साथ लिखा था, ‘इतना गांजा फूंका है कि प्रेस वाली भी नाक बंद कर ली, ये है झारखण्ड के मुख्यमंत्री महोदय, जय हो खाजपा.’ इसमें दावा किया गया था कि कथित रूप से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास कथित रूप से नशे की हालत में एक न्यूज चैनल की महिला पत्रकार को इंटरव्यू दे रहे थे. कांग्रेस नेता के इस पोस्ट को 1000 से ज्यादा लोग अब तक शेयर कर चुके हैं. इसके लिए फेसबुक पर अभिजीत राज को ट्रोल भी किया गया. इसी तस्वीर को ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ पोस्ट किया गया कि मुख्यमंत्री नशे में हैं. ट्विटर पर भी तस्वीर वायरल हो गयी. अभिजीत ने फेसबुक पर इस पोस्ट को 27 मई को दोपहर 2रू10 बजे पोस्ट किया गया. तस्वीर में झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ एबीपी न्यूज की महिला रिपोर्टर निधि श्री हैं. कांग्रेस नेता के दावे के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो निधि ने उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। रिपोर्टर निधि श्री ने कहा, ‘सामान्य बातचीत के दौरान जैसे किसी इन्सान का हाथ उसके नाक या माथे पर चला जाता है, ऐसा ही उस वक्त हुआ. जिस फोटो को वायरल किया जा रहा है, वह एक हिस्सा है, जब मैंने थोड़ी देर के लिए अपने हाथ नाक पर रखो. निधि ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी वायरल हो रहे इस दावे का खंडन किया है। निधि ने यह भी बताया है कि तस्वीर 23 मई, 2019 की है, जिस दिन लोकसभा चुनावों की मतगणना हुई थी. उस दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास का यह इंटरव्यू लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *