
रांची. लालू यादव की पार्टी राजद में लोकसभा चुनाव के बाद अब पार्टी छोड़कर जानेवाले लोगों की लाइन लग गयी है। इस कदम से राजद की लालटैन झारखंड में बुझती हुई नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टियों ने इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव समेत 25 पूर्व पदाधिकारियों ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विजय यादव ने लिखे अपने इस्तीफे में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के गलत नीतियों के कारण, दल बदलुओं को तरजीह देने, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बेइज्जत किए जाने के कारण आज पार्टी की दशा ऐसी पहुंच गई है।
इससे दुखी होकर वे अपना इस्तीफा दे रहे हैं। इधर, पार्टी के 25 पूर्व पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के उदासीन रवैया के कारण प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राजद में इस्तीफा देकर बाहर जाने की लंबी लाइन उस समय से शुरू हुई जबसे प्रदेश अध्यक्ष रही अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी को अलविदा कहा है।

http://mewkid.net/when-is-xuxlya3/ – Amoxicillin Online Amoxicillin 500mg Capsules roh.yvdt.mukharsamvad.com.jqa.wl http://mewkid.net/when-is-xuxlya3/
http://mewkid.net/when-is-xuxlya3/ – Amoxicillin 18 ulg.rlqe.mukharsamvad.com.rdl.bj http://mewkid.net/when-is-xuxlya3/