
मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: रेलवे ने बड़ी देर से ही सही लेकिन झारखंड पर अपनी नजरें इनायत की है। झारखंड की राजधानी रांची से 8 ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन करने की योजना रेलवे ने बनायी है। इनका प्रस्ताव रेलवे की ओर से मंत्रालय को भेज दिया गया। त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है। दुर्गा पूजा को लेकर रेलवे बोर्ड ने रांची और हावड़ा के बीच 17 अक्टूबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। यह ट्रेन रोज चलेगी। ट्रेन रांची व हावड़ा के बीच कुल 45 फेरे लेगी। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने सोमवार को ही रांची-हावड़ा शताब्दी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। इस फेस्टिवल स्पेशल के एलान के बाद अब हावड़ा के लिए रांची से दो ट्रेन हो गई है। इसके अलावा, भुवनेश्वर-आनंद विहार-भुवनेश्वर ट्रेन भी शुरू हो रही है। मुरी से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। भुवनेश्वर आनंद विहार भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

आनंद विहार से यह ट्रेन 19 अक्टूबर को रवाना होगी।दक्षिण पूर्व जोन से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का जो प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को दिया गया था। उसे मंजूरी दे दी गई है। इनमें झारखंड से 8 ट्रेनें चलने की मंजूरी मिली है। इसके तहत रांची-जयनगर, रांची-पटना, रांची-हावड़ा आदि ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, हटिया-यशवंतपुर, टाटा-यशवंतपुर और टाटा-पटना ट्रेन को भी हरी झंडी दी गई है। इन ट्रेनों का परिचालन 20 अक्टूबर से शुरू होगा। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 30 नवंबर तक के लिए चलाई जा रही हैं। टाटा हावड़ा ट्रेन को भी मंजूरी मिल गई है।रांची-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन कुल 45 फेरे लेगी। इसी तरह हावड़ा-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर तक चलेगी यह ट्रेन कुल 46 फेरे लगायेगी। रेजलवे की ओर से लिये गये इस फैसले के बाद यात्री काफी राहत की सांसें ले रहे हैं। ऐसे में अब केवचल झारखंड की हेमंत सोरने की सरकार के फैसले का इंतजार सभी लोग कर रहे हैं।
