लालू प्रसाद यादव की किडनी हुई खराब, कभी भी हो सकती है डायलिसिस, वहीं सीबीआई कर रही है लालू को जेल भेजने की मांग

Jharkhand झारखण्ड देश बिहार राजनीति

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार
रांची: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत बेहद ही खराब हो चुकी है, लेकिन राजनीति के चक्कर में लालू प्रसाद यादव की जान पर भी खतरा आ सकता है। लालू प्रसाद यादव की किडनी को लेकर जहां डाॅक्टर चिन्तित हैं वहीं सीबीआई की ओर से लागातार उनकी जमानत का विरोध ही नहीं बििल्क उनको जेल भेजने की भी बात कही जा रही है। चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी सेहत रिम्स के डॉक्टर के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। लालू यादव का इलाज फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि उनकी किडनी में किसी प्रकार का सुधार नहीं हो रहा है वह दिन प्रतिदिन और बिगड़ते जा रहा है। डॉ. उमेश ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी सभी संबंधित विभाग और अधिकारी को दे दी है। उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका किडनी फंक्शनिंग पूर्व में 35 प्रतिशत था, जो अब घटकर 25 प्रतिशत हो गया है। उनका किडनी लेवल फोर्थ स्टेज में पहुंच चुका है।लालू के इलाज में जुटे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनकी हालत कभी भी बिगड़ सकती है। इस बारे में स्‍पष्‍ट तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालत चिंताजनक है। इससे पहले शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए इसे छह सप्‍ताह की तारीख दे दी। यहां लालू के वकील देवर्षि मंडल ने कोर्ट से समय की मांग की थी। बीते दिन की सुनवाई के क्रम में कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्‍बल नहीं पहुंच पाए थे। इधर सीबीआइ ने कोर्ट में दाखिल किए गए अपने जवाब में कहा है कि लालू की हालत स्थिर है। वे रिम्‍स में भर्ती होने के बावजूद फोन से राजनीति कर रहे हैं। उन्‍हें फिर से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल भेजा जाना चाहिए। दूसरी ओर दो दिन पहले सीबीआई ने हाई कोर्ट में अपील दायर कर लालू यादव को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजने की अपील की है। सीबीआई के मुताबिक लालू यादव की तबियत ठीक है और उनका इलाज जेल में भी चल सकता है। दूसरी ओर राजद के नेता सीबीाइआई के इस बयान से बेहद ही अचंभित हैं और सीबीआई की ओर से बेवजह दखलअंदाजी की बातें कही जा रही है। राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह के अनुसार सीबीआई को लालू प्रयाद जी के सवस्थ्य की ज्यादा जानकारी है या डाॅक्टर को। लालू ्रपसाद यादव का स्वास्थ्य बेहद ही चिन्ताजनक है और सीबीआई की ओर से कोर्ट के समक्ष उनको स्वस्थ बताना राजनीति से प्रेरित है। लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा है और उनको साजिश के तहत बीजेपी और सीबीआई जेल में ही प्रताड़ित करना चाहती है। राजद को न्याय प्रक्रिया पर विश्वास है और ऐसे में लालू प्रसाद यादव को जल्द ही बेहतर इलाज के लिये व्यवस्था की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *