संथाल के मतदाताओं को मुखर संवाद का सलाम, पहले के चारों चरणों के मतदान का रिकाॅर्ड तोड़ा

Jharkhand झारखण्ड देश

दुमका से दशरथ महतो और केशरीनाथ यादव और जामताड़ा से शांति महतो की रिपोर्टः-

दुमका: संथाल के मतदाताओं को मुखर संवाद की ओर से बधायी देते हुए पूरी टीम ने बधायी दी है और खासकर ग्रामीण मतदाताओं को शहरी मतदाताओं की अपेक्षा अधिक जोश के साथ वोटिंग करने पर लोकतंत्र को मजबूत करने वाला कदम करार दिया गया है। पेश है मुखर संवाद के दुमका ब्यूरो चीफ दशरथ महतो, प्रमुख संवाददाता केशरीनाथ यादव और जामताड़ा ब्यूरो के शांति गोपाल महतो की रिपोर्ट-
झारखंड का विधानसभा चुनाव पूरी तरह से बेहतर तरीके से निपट गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चैबे ने पूरे राज्य में अधिकारियों और पुलिस के जवानों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान कराने के लिये धन्यवाद दिया है।
झारखंड में शुक्रवार को पांचवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब जनता ने राज्य की सभी सीटों पर अपना फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है। इसके साथ ही अब प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों समेत सबकी निगाहें चुनाव परिणाम पर टिक गई हैं। अब 23 दिसंबर को जनता का फैसला सामने आएगा। पांचों चरणों में चुनाव लडनेवाले सभी 1,215 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। अंतिम दौर में संताल प्रमंडल की सभी 16 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। इसी के साथ इस बार के चुनाव में सर्वाधिक मतदान का आंकड़ा भी इसी चरण की सीटों ने अपने नाम कर लिया। इन इलाकों में कुल 71.17 फीसद मतदान हुआ, जबकि नाला में सर्वाधिक 78.91 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं दिव्यांग मतदाताओं ने 92.67 फीसद वोटिंग कर इस बार भी बाजी मारी। हालांकि बंपर वोटिंग के बाद भी इन सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में 2.14 फीसद कम मतदान हुआ है।2014 के विधानसभा चुनाव में यहां 73.31 फीसद वोटिंग हुई थी। अंतिम दौर के मतदान में कुल 236 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इनमें 29 महिला तथा 75 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, मंत्री लुईस मरांडी, रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, प्रदीप यादव, सत्यानंद झा जैसे दिग्गजों की भी प्रतिष्ठा इस मतदान से जुड़ गई है।  इस चरण में कुल 5,389 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ। इनमें 3,690 मतदान केंद्र या तो संवेदनशील या अतिसंवेदनशील थे। चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की थी। झारखंड विधानसभा 2019 के पांचवें और अंतिम चरण की 16 सीटों पर मतदान पूरा हुआ, यहां 71.69 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसी के साथ राज्य में मतदान समाप्त हो गया। पांच चरणों में कुल 65.23ः वोटिंग हुई। नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। पांचवें चरण में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी और कृषि मंत्री रणधीर सिंह समेत 236 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सबसे ज्यादा वोटिंग नाला विधानसभा सीट पर 78.01प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई। जबकि, सबसे कम मतदान दुमका सीट पर 64.39प्रतिशत हुआ। वहीं, 16 सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 40,05,287 है। इनमें से महिला मतदाता 19,55,336 व पुरुष वोटरों की संख्या 20,49,921 है। थर्ड जेंडर 30 व नए वोटर 93,779 है। राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़,महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पोडैयाहाट,गोड्डा और महगामा विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ। इन सीटों में अनुसूचित जनजाति के लिए 7 सीट आरक्षित है, जबकि 9 सामान्य श्रेणी की सीटें हैं। इसमें राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में सुबह 7 से अपराह्न 3 बजे तक मतदान हुआ। 2014 विधानसभा चुनाव में इन 16 सीटों में 6 पर झामुमो, 6 पर भाजपा, तीन पर कांग्रेस व एक पर जेवीएम का कब्जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *