


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
राँची: सरला विश्वविद्यालय के छात्र लागातार अपना परचम लहरा रहे हैं। पूरे दुनिया के विश्वविद्यालयों के साथ संपर्क में अपनी प्रतिभा का लोहा मना रहे हैं। और यही कुछ उन्होंने साबित किया है जिसे सभी छात्र गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इन्सा रेन्न विवि फ्रांस के द्वारा अन्तरराष्ट्रीय कोर्स प्रदर्शन मूल्यांकन पाठ्यक्रम 6 अक्टूबर 2021 को शुरू किया जिसमें एसबीयू के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के तीन छात्रों यथा-आकाश गौतम, रमन कुमार चैधरी और कुमारी अंजलि अग्रवाल को पाठ्यक्रम के लिए नामांकित किया गया था। यह कुल मिलाकर 26 घंटों के क्रेडिट का अंतरराष्ट्रीय कोर्स था।
सरला बिरला विवि के अंतरराष्ट्रीय रिलेशन डिवीजन के हेड प्रो. एस. बी. दंडिन ने उक्त पाठ्यक्रम के लिए इन तीन छात्रों का चयन प्रक्रिया द्वारा चयनित किया था। पाठ्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक आईएनएसए रेन्न विवि फ्रांस के प्रोफेसर निकोस पारलावंत्जस थे। पाठ्यक्रम के दौरान जिन विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया था उनमें प्रयोग डिजाइनिंग, डेटा प्रस्तुति, प्रदर्शन पैटर्न, निगरानी उपकरण, परिचालन विश्लेषण, कतार सिद्धांत, अमदहल का नियम, गुस्ताफसन-बार्सिस का कानून और सिमुलेशन आदि शामिल हैं। एक परियोजना के रूप में छात्रों को दो अलग-अलग डेटाबेस के प्रदर्शन की तुलना और विश्लेषण करने के बारे में जानकारी दी गई।
प्रोजेक्ट में तीन छात्रों का ग्रुप बनाया गया था, जिसमें दो छात्र इंसा रेन्न फ्रांस से और एक एसबीयू ,भारत का था। कुमारी अंजलि ने कैसेंड्रा और स्काइलाडीबी के प्रदर्शन की तुलना की, जबकि आकाश ने ओपनफास बनाम ओपनविस्क की तुलना और मूल्यांकन किया और रमन ने नेग्नेक्स और कैडी के साथ काम किया। पाठ्यक्रम की परीक्षा 08 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी जिसमें छात्रों का व्यावहारिक दृष्टिकोण पर परीक्षण किया गया था। उक्त पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन अति सराहनीय रहा। छात्रों ने पाठ्यक्रम से अच्छा ज्ञान प्राप्त किया और इसलिए पाठ्यक्रम का अच्छा परिणाम भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रतिभा व कार्यों की प्रशंसा की है तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन डिवीजन के कार्यों की प्रशंसा की है।
