
अशोक कुमार
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के डेढ़ महीने के लंबे चुनावी दौड़ के बाद नेताओ के दिलों की धड़कनें तेज हो गयी हैं। अब केवल कुछ घंटे के बाद ही चुनाव परिणाम आ जायेंगें। झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। करीब एक घंटे बाद 9 बजे से रुझान मिलने लगेगा। दोपहर एक बजे पहला और शाम सात बजे अंतिम रिजल्ट आने की उम्मीद है। सबसे पहले तोरपा और चंदनकियारी का रिजल्ट आएगा तो सबसे बाद में चतरा का। क्योंकि तोरपा और चंदनकियारी में सबसे कम 13-13 राउंड की गिनती होगी और चतरा में सबसे अधिक 28 राउंड में। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी। इसके लिए सबसे कम 14 टेबल लगाए गए हैं तो हटिया और सरायकेला में सबसे अधिक 26 टेबल। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इस पर क्यूआर कोड होता है, जिसका मिलान करते हुए पहले स्कैन किया जाएगा, फिर गिनती होगी। सबसे पहले इसी का आंकड़ा जारी होगा, लेकिन रुझान के लिए इसे महत्वपूर्ण नहीं माना जा सकता। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हर राउंड की रिपोर्ट फाइनल होने के बाद दूसरे राउंड की गिनती शुरू होगी। हर काउंटिंग टेबल पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग माइक्रो आॅब्जर्वर मौजूद रहेंगे। विभिन्न पार्टियों के एजेंट भी काउंटिंग और रिटर्निंग अफसर के टेबल पर रहेंगे। पोस्टल बैलेट की गिनती के समय एक काउंटिंग असिस्टेंट बढ़ जाएगा। वीवीपैट से मिलान के बाद ही अंतिम नतीजे जारी होंगेे। अंतिम राउंड की गिनती के बाद संबंध विस क्षेत्रों के 5-5 बूथों की रेंडमली जांच की जाएगी। सही निष्कर्ष आने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद झारखंड में नयी सरकार की कवायद तेज हो जायेंगी।
