
बाघमारा से लौटकर अशोक कुमार की रिपोर्टः-
धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी के लिए चिटाही स्थित उनके आवास पर छापेमारी की लेकिन विधायक अतापता नहीं चला। पुलिस ढ़िल्लू महतो को तो गिरफ्तार नहीं कर सकी लेकिन अब ढ़िल्लू महतो के द्वारा निर्मित राम मंदिर पर ताला जड़ दिया है। कहा जा रहा है कि धनबाद जिले के बाघमारा स्थित चिटाही धाम के मुख्य द्वार पर कुछ लोगों ने ताला लगाया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने ताला लगाया है। लेकिन, पुलिस कुछ नहीं बोल रही। किसने ताला लगाया ये भी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मंदिर के पीछे के रास्ते से प्रवेश कर श्रदालु कर रहे हैं पूजा अर्चना। यह मामला सुबह 10 बजे का है।राम मंदिर विधायक ढुलू महतो ने बनवाया है। ढ़िल्लू महतो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने आवास के एक-एक कमरे की तलाशी ली, लेकिन वे नहीं मिले। विधायक की तलाश में उनके रांची स्थित फ्लैट पर भी धावा बोला था। । 11 माह पूर्व जमीन विवाद में मारपीट की शिकायत पर 14 फरवरी को बरोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। प्राथमिकी में ढुल्लू महतो समेत अन्य पर हथियार दिखाकर मारपीट कर जख्मी करने व छेड़खानी के आरोप हैं। कोर्ट ने मंगलवार को विधायक सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया था। छापेमारी के दौरान विधायक के चिटाही स्थित आवास के सामने भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं झाड़ू लेकर एकत्रित हो गईं और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया था। वहीं पुलिस ने इसी केस में वांछित अजय गोरांई, डंपी मंडल और बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य केस में वांटेड ढुल्लू के समर्थक भाजयुमो के कतरास मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता को भी कतरास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कुल मिलाकर कहें तो तो पुलिस ने भ्ज्ञले ही ढ़िल्लू महतो को गिरफत्ार करने में सफलता नहीं पायी लेकिन उनके द्वारा निर्मित राममंदिर पर ताला लगवा ही दिया।
