गोस्सनर कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में इंटरेक्शन कार्यक्रम

Jharkhand झारखण्ड राजनीति

गोस्सनर कॉलेज में मंगलवार को इंटरेक्शन सेशन का आयोजन किया गया । जहां बॉलीवुड एक्टर राजेश जैस मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता रहे कार्यक्रम की शुरुआत राजेश जैस का स्वागत परंपरागत अंदाज में हाथ धुला कर किया गया वही जनसंचार विभाग के शिक्षक का पूजा उरांव ने अतिथियों का परिचय कराया तथा मंच का संचालन अंकित ने किया । राजेश जैस ने जीवन को प्रकृति के साथ और प्रकृति को जीवन के साथ तालमेल बिठाकर सफल होने की बात कही , तथा जो हम समाज से सीखते हैं हमें समाज को दोबारा वापस लौटाने की जरूरत है। उन्होंने सभी से अपना अनुभव साझा करते हुए यह बताया कि कैसे वे अपनी छोटी उम्र में नादानियां करते थे, कैसे वे दूर तलक पैदल ही चला करते थे और किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा इन सभी चीजों को बताते हुए वह बहुत खुश भी हुए और उन्होंने यह भी कहा कि एक समय था जब मुझे इसी कॉलेज में दाखिला नहीं मिली थी इसका दुख आज भी है।पर एक खुशी यह भी है कि मैं आज किसी कॉलेज में आकर अपना अनुभव साझा कर पा रहा हूं। साथ ही यह भी कहा कि एक छोटे से शहर से निकलकर कैसे वे एनएसडी से लेकर मुंबई तक का सफर कैसा रहा सब कुछ बताया और विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनने की बात कही साथ ही अपने मिट्टी से जुड़े हुए रहने की सलाह दी और कहा सब कुछ सीखना जरूरी है पर अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हो ना ही हमारी पहचान है।
उन्होंने विद्यार्थियों के कई सवालों के जवाब दिए और कैसे अभिनय के क्षेत्र में वह अपना करियर बना सकते हैं इस बारे में भी विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कॉलेज के मास कम्युनिकेशन और वीडियो प्रोडक्सन की द्वितीय वर्ष की छात्रा रिंकल कच्छप को शुभकामनाएं देते हुए उनके उपलब्धियों की बात कही उन्होंने बताया कि अमेरिका के गोल्डन फिल्म फेस्टिवल में उसकी फिल्म धूम कुड़िया के लिए उसे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। कार्यक्रम के अंत में हाय रे हमर छोटानागपुर गीत की प्रस्तुति नवीन कोराडा द्वारा दिया गया उसके बाद पत्रकारिता विभाग की एचओडी प्रो.आशा रानी केर्केट्टा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सिद्धार्थ कुमार एक्का सहित डॉ विनय जॉन ,डॉ. प्रशांत गौरव, प्रो.महिमा गोल्डन , प्रो. पूजा उरांव, प्रो. तेज मुंडू , प्रो.अनुज कुमार , प्रो. संतोष कुमार तथा विभिन्न विभाग के विद्यार्थी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *