रांची से संतोष यादव की रिपोर्टः-
रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने बीजेपी के विधायकों के निर्वाचन को लेकर लगातार याचिकायें स्वीकार हो रही है। पहले ढ़िल्लू महतो के बाद अब कांके के समरीलाल के निर्वाचन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक समरी लाल को झारखंड हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने नोटिस उनके खिलाफ दायर एक याचिका की सुनवाई के बाद जारी किया। कांके विधायक समरी लाल के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। झारखंड हाईकोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। आज मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर विधायक को 8 सप्ताह में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। समरीलाल के निर्वाचन के विरूद्ध कांके से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा ने याचिका दायर की है। सुरेश बैठा ने समरीलाल के विरूद्ध जाति प्रमाण्सा प्त्र को लकर सवाल खड़े किये थे। समरीलाल राजस्थान से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को जमा किया है। समरीलाल को झारखंड हाईकोर्ट ने इस मसले पर उनका पक्ष रखने की बात कही है।
