पांच शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अंर्तराज्यीय शराब तस्करों के पास से 30 लाख के अवैध शराब जब्त

Jharkhand अपराध झारखण्ड

रांची से अशोक कुमार
रांची: राजधानी रांची के पिठौरिया से पुलिस ने नकली शराब का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया है. नकली शराब की तस्करी करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. ये लोग ब्रांडेड शराब के नाम पर लोगों को नकली शराब बेचा करते थे. इस सिलसिले में पुलिस ने आज जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, वे बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं। रांची पुलिस के वरीय अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ झा ने बताया कि राजधानी रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में ब्रांडेड नकली शराब बनाने का गैर-कानूनी कारोबार चल रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो नकली शराब के इन कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच लोग पुलिस की पकड़ में आये हैं. इनके नाम राहुल शर्मा, गौरव कुमार, बिट्टू शर्मा, तापस मंडल और निताई बनर्जी हैं। पुलिस ने बताया कि इस नकली शराब की बिहार, बंगाल समेत अन्य राज्यों में तस्करी की जाती थी. गिरफ्तार किये गये तस्करों के पास से 7 लग्जरी कार बरामद हुई है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एसएसपी सुरेंद्र झा को गुप्त सूचना मिली थी कि पिठोरिया थाना क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का काम चल रहा है। एसएसपी सुरेन््रद नाथ झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान के दौरान ओयना गांव से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी. छापामारी टीम में डीएसपी नीरज कुमार, कांके पुलिस, पिठोरिया पुलिस, ओरमांझी पुलिस व सिल्ली पुलिस शामिल थी। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पुछताछ कर रही है जिसे बड़े व्यवसायियों के तार जुड़े रहने के संकेत मिले हैं। झारखंड में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों के मरने की खबरें सामने आती रही हैं. इन सभी मामलों की जांच में पता चला है कि नकली शराब बनाने वालों ने ही बाजार में जहरीली शराब खपायी थी. फरवरी, 2020 में गिरिडीह जिला में नकली और जहरीली शराब पीने से 4 दिन के भीतर 15 लोगों की मौत हो गयी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *