कमल दल के शासन में कमलनयन चाौबे होंगें नये डीजीपी

Jharkhand झारखण्ड

रांची: कमल दल यानि बीजेपी के रघुवर सरकार में कमलनयन चाौबे को नये डीजीपी के रूप में नियुक्त करने का फैसला हो चुका है। 1986 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस कमल नयन चैबे झारखंड के नये डीजीपी होंगे. फिलवक्त वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ एडीजी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं. इनकी सेवा वापस किये जाने को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. केंद्र से रिलीव होने के बाद तीन या चार जून तक श्री चैबे झारखंड के नये डीजीपी के तौर पर योगदान दे सकते हैं। मूल रूप से बिहार के कैमूर जिला (भभुआ) के निवासी श्री चैबे की छवि तेजतर्रार अफसर के तौर पर मानी जाती है. इन्होंने आठ अगस्त 1986 को भारतीय पुलिस सेवा में योगदान दिया था. उनकी सेवा अवधि 21 अगस्त 2021 तक है. वर्तमान डीजीपी डीके पांडेय 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. डीजीपी की दौड़ में बीएच देशमुख और नीरज सिन्हा भी थे. हालांकि श्री चैबे के नाम पर उच्च स्तर पर सहमति के बाद ही उनकी सेवा वापसी के लिए राज्य सरकार ने पत्र भेजा है. बतौर एसपी श्री चैबे देवघर, अररिया, भागलपुर, लखीसराय और बेगूसराय में सेवा दे चुके हैं. डीआइजी से लेकर आइजी तक की अवधि में इनका अधिकांश समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीता है. झारखंड में बतौर एडीजी जैप भी रह चुके है. इस अवधि में पुलिस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धा आयोजित कर इन्होंने झारखंड को नयी पहचान दिलायी थी. झारखंड में शहीदों के परिजनों का सम्मान तत्कालीन डीजीपी राजीव कुमार और इनके सहयोग से किया गया था. तीन भाइयों में केएन चैबे सबसे छोटे है. इनके बड़े भाई राजीव नयन चैबे आइएएस अधिकारी रहे हैं. वर्तमान में यूपीएससी के सदस्य हैं, जबकि इनसे एक भाई पंकज नयन चैबे टिस्को में कार्यरत हैं। कमल नयन चैबे को आरएसएस का आर्शिवाद मिलने के कयास लगाये जा रहे हें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *