
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : झारखंड की प्रसिद्ध सरला बिरला विश्वविद्यालय अब कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के साथ अपने छात्रों के बीच नॉलेज शेयरिंग करेगा और रिसर्च में आगे बढ़ने का काम बखूबी निभायेगा। सरला बिरला विश्वविद्यालय राँची झारखण्ड के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के प्रसिद्ध मुलफोर्ड हॉल में एक बैठक की ं। इस बैठक के दौरान पर्यावरण विज्ञान, नीति और प्रबंधन विभाग यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले के अध्यक्ष प्रोफेसर पाओलो डी’ओडोरिको की उपस्थिति में दोंनो विश्वविद्यालयों के बीच आपसी नॉलेज शेयरिंग एवं रिसर्च कोलेब्रेशन की सहमति जाहिर की गई।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के बीच इस आपसी सहमति से शैक्षिक आदान प्रदान के साथ शोध एवं अनुसंधान के वैश्विक मानदण्ड के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराया जाएगा जिसका लाभ यहाँ के छात्रों को मिलेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह,डीन प्रोफेसर श्रीधर बी दंडीन, प्रोफ़ेसर संजीव बजाज, डॉ राधा माधव झा, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुबानी बाडा, अजय कुमार, प्रवीन कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। सरला विश्वविद्यालय के ग्लोबल पहुंच को लेकर यहां के छात्रों में काफी उत्साह का माहौल है जिससे उनकी प्रवीणता में बढ़ोतरी की संभावना है।
