सरायकेला जिला पुलिस को सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने नक्सली और उग्रवादियों को अवैध अफीम के धंधे से फंडिंग करने वाले आरोपी को ढाई किलो अफीम के साथ आरोपी डेनियल नाग को कुचाई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मुदुगोड़ा के मानडीह टोला निवासी 20 वर्षीय डेनियल नाग लंबे समय से नक्सली और उग्रवादियों को अफीम बेचा करता था, जिससे वह नक्सलियों को फंड भी उपलब्ध करा रहा था, इसी सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ के साथ दलभंगा ओपी पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 24 मार्च की देर रात कुचाई के मुदुगोड़ा चौक से मोटरसाइकिल पर ढाई किलो अफीम नक्सलियों को पहुंचाने के क्रम में पुलिस ने धर दबोचा, बताया जाता है कि आरोपी डेनियल नाग पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नक्सलियों को अफीम उपलब्ध कराने जा रहा था ,तभी चेक नाका पर पुलिस को देख भागने लगा, इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।
बंगाल में नक्सलियों को बेचने जा रहा था अफीम
पुलिस के गिरफ्त में आया अफीम तस्कर डेनियल नाग पूर्व में भी अफीम की तस्करी से जुड़ा रहा है, और बीती देर रात ये मोटरसाइकिल पर सवार होकर अफीम बंगाल में नक्सलियों को पहुंचाने जा रहा था ,तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा, पुलिस ने इस कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं इसके पास से ढाई किलो अफीम, पल्सर मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर लिया है, पुलिस के इस कार्रवाई में सीआरपीएफ 157 बटालियन के एफ कंपनी के अलावा दरभंगा ओपी के सशस्त्र बल भी मौजूद रहे।
