
आम जनता के लिए गर्मी में गर्म हुए डीसी जिला सरायकेला के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। जिसमे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, धान अधिप्राप्ति योजना तथा खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा के क्रम में सभी गैस एजेंसियों को Cleared Application के विरुद्ध शत प्रतिशत SV Issued करते हुए एक सप्ताह के अंदर कड़ाई से Connection Installed कराने का निर्देश दिया तथा ससमय कार्य पूर्ण ना होने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत राइस मिलरों को उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया की क्रय केंद्रों से भेजे जाने वाले धान में किसी भी प्रकार की कटौती ना हो । दूसरी तरफ मैसर्स कुलदीप सिंह, परिवहन अभिकर्ता को निदेशित किया गया कि दिनांक 11-06-2019 को वीडियो कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशानुसार माह जुलाई 2019 का खाद्यान्न दिनांक 30-06-2019 तक उठाव शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों को निदेश दिया गया कि खाद्यान्न, चीनी एवं नमक का वाहन गोदाम के बाहर खड़ा नही रहना चाहिए। वाहन को तुरंत अनलोड कराना सुनिश्चित करें।
