सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,छात्रों की विभिन्न टीमों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

Jharkhand खेल झारखण्ड देश राजनीति शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, विवि के माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक और कुलपति प्रो. सी जगनाथन विशेष तौर पर उपस्थित थे। अपने संबोधन में डॉ प्रदीप वर्मा ने सभी से संविधान की मूल भावना के अनुरूप एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करने का प्रयास करने की अपील की। उन्होंने देश की विकास यात्रा में सभी को अपनी जिम्मेदारी को समझने के लिए भी कहा, जिससे देश निरंतर प्रगति के रास्ते पर अग्रसर रहे। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा, क्षमता और सांस्कृतिक विरासत हमें आगे बढ़ाने में पूर्ण रूप से सक्षम है। अतएव हमें हमारे महापुरुषों का अनुसरण करते हुए इस समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें हमारे कर्तव्यों के सतत् निर्वहन की सलाह दी। विवि की स्थापना के महज कुछ ही वर्षों के भीतर इसकी शानदार उपलब्धियों के विषय में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। विभिन्न विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों से सरला बिरला विश्वविद्यालय के साथ हुए एमओयू का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे विवि के इतिहास और छात्रों के हित में लाभप्रद बताया। कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने गणतंत्र भारत के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय संविधान के मूल तत्वों को आत्मसात करने पर जोर दिया। विवि परिवार को इसके विजन और मिशन के अनुरूप पूरी निष्ठा से जुट जाने का उन्होंने आह्वान किया। इस असर पर कुलसचिव विजय कुमार ने भी संबोधित किया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम की समाप्ति के बाद छात्रों की विभिन्न टीमों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और इंट्रैक्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें एसबीयू परिवार के शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विवि परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *