
मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांचीः राजधानी रांची में कानून व्यवस्था को भले ही अपराधी तार-तार कररहे हो लेकिन झारखंड पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय राज्य सरकार के आय का स्त्रोत जुटाने में बखूबी लगी हुई है। रांची में ट्रैफिक पुलिस ने 125 करेाड़ का चालान काटकर वसूली अभियान का तेज करने पर विचार कर रही है। राजधानी रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की लापरवाही के नाम पर शहर में अब तक 13 लाख चालान बकाया हैं, जिनकी कुल रकम करीब 125 करोड़ रुपये हो चुकी है। ट्रैफिक पुलिस अब बकाया वसूलने के लिए कॉल सेंटर खोलने जा रही है। यहां से बकायेदार वाहन चालकों को फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप मैसेज भेजकर चालान भरने की जानकारी दी जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई वाहन चालक तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ेगा, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
साल 2024 में 3588 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किये गये हैं। साल 2025 में अब तक 1336 लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं. कई बार फर्जी नंबर प्लेट की वजह से गलत गाड़ियों पर चालान कट जाता है. इसे रोकने के लिए पुलिस ने सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट से लिंक करने का अनुरोध किया है। इससे फर्जी चालान की समस्या कम होगी। ट्रैफिक पुलिस का कॉल सेंटर अगले कुछ हफ्तों में काम करना शुरू कर देगा. रोजाना सैकड़ों लोगों से संपर्क कर उन्हें चालान भरने की जानकारी दी जाएगी और समय पर जुर्माना न भरने पर कार्रवाई की जाए।
