
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांचीः- एसडीएम ऑफिस में एक व्यक्ति ने लहराया पिस्तौल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। आरोपी की पहचान नागेश्वर महतो के रूप में हुई, गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मी से भी आरोपी ने की धक्का मुक्की। कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से प्रशासन का कहना है कि आरोपी का हथियार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।आरोपी रिटायर्ड आर्मी का जवान बताया जा रहा है। इस सम्बंध में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि एसडीओ ऑफिस के कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि कार्यालय घुसकर में पिस्टल लहराते हुए कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल और 10 गोली बरामद किया गया है। हथियार का लाइसेंस आरोपी के परिजनों द्वारा थाना में प्रस्तुत किया गया है, जांच की जा रही है।
