चतरा में एक बच्चे की गुमशुदगी ने बढ़ाई दहशत, ड्रोन के जरिये बच्चे की पुलिस कर रही है तलाश

Jharkhand अपराध झारखण्ड देश बिहार

indian poor child playing at home

मुखर संवाद के लिये संजय डांगी की रिपोर्टः-
चतरा:राज्य में इन दिनों बच्चा चोर के गिरोह के होने के संकेत पुलिस को मिलने लगे हैं। कई जिलों में बच्चे की गुमशुदगी का मामला थानों में दर्ज कराया गया है। राजधानी रांची से अभी दो बच्चों के गुमशुदगी का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब चतरा में एक बच्ची की गुमशुदगी की खबर नें पुलिस महकमे की बेचौनी बढ़ाकर रख दी है। चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर जंगल में गुमशुदा बच्ची की तलाश को लेकर पुलिस ने रविवार को ड्रोन कैमरे की मदद से व्यापक खोज अभियान चलाया। अभियान के दौरान दाड़ीदोहर, धोरधोरया, मंगरैया, पंजरैया, गांगपुर, बिशुनापुर तथा तिलैया के आसपास के इलाकों में सघन सर्च किया गया। पुलिस के जवानों ने जंगल और उससे सटे क्षेत्रों में पैदल गश्त की, वहीं ड्रोन कैमरे से पूरे जंगल क्षेत्र पर नजर रखी गई।

ड्रोन के माध्यम से जंगल के अंदरूनी हिस्सों, पगडंडियों, झाड़ियों, खुले मैदानों और संभावित स्थानों की बारीकी से निगरानी की गई, लेकिन देर शाम तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका। गांगपुर गांव निवासी निर्मल राणा ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी के गुमशुदा होने को लेकर गिद्धौर थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया है कि बीते 28 दिसंबर को मोहल्ले के बच्चे पिकनिक मनाने गए थे, उसी दौरान उनकी बेटी भी पीछे-पीछे चली गई और रास्ता भटक गई। इसके बाद से बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। झारखंड पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि तलाश अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि बच्ची को सुरक्षित बरामद किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *