
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: पोड़ैयाहाट विधायक सह नेता विधायक दल (कांग्रेस) प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी उनके आवास पर मुलाकत की एवं मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई व् शुभकामनायें दी और साथ ही इंडिया गठबंधन के द्वारा किये गए मइंया योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रु किये जाने के चुनावी वादे की पहली किश्त जारी करने पर बधाई दी ।
इसके अतिरिक्त मुलाकात के दौरान उन्होंने कई अन्य विषयों पर माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ चर्चा किया जिसमें-ः
1. चौकीदार बहाली में धांधली की शिकायत
2. देवघर के प्रसिद्ध अंबेडकर पुस्तकालय के प्रबंधक के साथ जिला प्रशासन के द्वारा किया गए दुर्वव्यवहार की जानकारी दी।
इसके अलावा क्षेत्र के कई विकास योजनाओं के साथ-साथ राज्य के राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा की ।
