


पटना से संजय यादव की रिपोर्टः-
पटना : आज बिहार की राजनीति का सुपर मंडे है और जदयू -राजद के बीच नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। जहां श्याम रजक ने जदयू को छोड़कर राजद में शामिल होने का फैसला लिया है वहीं राजद से निष्कासित चार विधायकों ने जदयू में जाने का इरादा जता दिया है। इस्तीफे की घोषणा के बाद जनता दल यूनाइटेड से निष्कासित श्याम रजक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होे गए हैं। उधर, रविवार को ही आरजेडी से निष्कासित तीन विधायकों में से दो सोमवार को जेडीयू का दामन थामने वाले हैं। इसके अलावा सासाराम के आरजेडी विधायक अशोक कुशवाहा भी सोमवार को ही जेडीयू में शामिल हो रहे हैं। उन्हें जेडीयू कार्यालय में मंत्री विजेंद्र यादव पार्टी में शामिल कराएंगे। रविवार को आरजेडी से निष्कासित विधायक फराज फातमी पटना से बाहर होने के कारण सोमवार को जेडीयू में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि, वे भी जेडीयू में ही आने वाले हैं।जदयू में शामिल होने जा रहे तीन विधायकों (महेश्वर यादव, प्रेमा चैधरी और फराज फातमी) को राजद ने रविवार को पार्टी से निकाल दिया था। अब खबर है कि एक और विधायक ने राजद छोड़ दिया है। सासाराम से विधायक अशोक कुशवाहा राजद से निकल गए हैं। वह आज जदयू में शामिल होने वाले हैं। रविवार को राजद से निकाले गए विधायक भी आज जदयू में शामिल होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी दलों में ऐसे ही हालात हैं। विधायकों व नेताओं का पाला बदलना जारी है। सभी दल अपने-अपने विधायकों व अन्य नेताओं पर नजर रख रहे हैं।आरजेडी के विधायक महेश्वर यादव , प्रेमा चैधरी और फराज फातमी को पार्टी ने रविवार को निष्कासित कर दिया था। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर तीनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निकाला गया है। महेश्वर प्रसाद यादव गायघाट से विधायक हैं। प्रेमा चैधरी पातेपुर की विधायक हैं। उनमे से दो महेश्वर यादव एवं प्रेमा चैधरी को सोमवार को विजेंद्र यादव पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता दिलाएंगे।
