सपना कल ही शामिल हुई और कल ही बीजेपी के कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगाये

देश

डांसर सपना


मथुरा: डांसर सपना चैधरी को जिस मकसद से भाजपा में शामिल कराया गया था वह मकसद भाजपा के नेताअेां ने उत्तर प्रदेश में कल ही पूरा कर लिया। नाचने के लिये अबौर ठुमके पर 80 साल के बुढ़ों को रिझानेवाली सपना ने बीजेपी के कार्यकर्ताओेें का कल ही सपना पूरा कर दिया। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार के संस्कृति विभाग के कार्यक्रम बरखा बहार में कल रात ही भाजपा में शामिल होने वाली हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चैधरी ने भी अपना जलवा बिखेरा। कल ही दिल्ली में भाजपा में शामिल होने वाली सपना चैधरी के साथ मथुरा के लोग जमकर थिरके। मथुरा के कोसीकलां में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर सपना चैधरी को भारी सुरक्षा के बीच तालियों की गडगड़ाहट भी मिली। सपना चैधरी की एक झलक पाने को उनके प्रशंसक आतुर दिखाई दिए। सपना चैधरी की प्रस्तुति यार तेरा चेतक पर चले, तन्ने चश्का रेड फरारी का.. के साथ ही जनता इतनी दीवानी हो गई कि जर्जर इमारतों और टीन शेड पर चढ़ गई। जिसके कारण कार्यक्रम को बीच में रोककर स्वयं मंत्री चै. लक्ष्मीनारायण जनता से अपील की कि वह नीचे आ जाए तभी कार्यक्रम शुरू होगा और बार-बार यही अपील करते रहे। ब्रजनगरी में डांसर व गायिका सपना चैधरी की दीवानगी का आलम ये था कि लोगों की भीड़ काबू में नहीं आ रही थी। सपना चैधरी के डांस को देखने पहुंचे लोगों पर पुलिस लाठी बरसाती रही, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ा और सपना का डांस देखते रहे। पुलिस के साथ मंत्री और खुद सपना चैधरी भी लोगों से शांति की अपील की लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ा।सपना की दीवानगी का आलम ये था कि लोगों की भीड़ काबू में नहीं आ रही थी। सपना चैधरी के डांस को देखने पहुंचे लोगों पर पुलिस लाठी बरसाती रही, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ। सपना चैधरी का डांस देखते रहे। लोगों का जोश था जो थमने का नाम नहीं ले रहा था। वह सपना चैधरी के ठुमकों के साथ ही नाच रहे थे। कार्यक्रम के दौरान ही सपना चैधरी के पैर में कुछ चुभ गया और वह मंच से चली गई। थोड़ी देर बाद फिर मंच पर आ गईं।
इससे पहले नवीन अनाज मंडी में कल देर रात कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जैसे ही सपना चैधरी स्टेज पर पहुंची तो वहां मौजूद क्षेत्रीय जनता ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। सपना चैधरी ने सभी का हाथ उठाकर अभिवादन किया और उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर गौरव की अनुभूति हो रही है। मैं जब भी दोबारा आउंगी तो कोई भी पैसा नहीं लूंगी। मेरा ब्रज में कार्यक्रम करने का ढाई साल का सपना पूरा हुआ है।मैं काफी समय से ब्रज में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का इंतजार देख रही थी। सपना चैधरी ने मंत्री चै. लक्ष्मीनारायण धन्यवाद दिया और कहा कि कार्यक्रम में और भी कलाकारों को लेकर आऊंगी। सौभाग्य की बात है कि गरीब घर की बेटी को कार्यक्रम करने का मौका दिया। मैं आज सक्षम हो गई हूं अब मुझे किसी दूसरों के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं है। हरियाणवी गायिका सपना चैधरी ने कहा कि देश के प्रति भाजपा की भावना को देखकर पार्टी में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल चुनाव नहीं लडूंगी, लेकिन कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी के प्रचार-प्रसार का जो भी कार्य कार्य मिलेगा, उसे वह सच्चे सिपाही की तरह करेंगी। प्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित बरखा-बहार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देर रात राजमार्ग पर एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपना चैधरी ने कहा कि वह भाजपा की देश के प्रति भावना को देखकर आई है। देशवासियों की यही भावना थी कि जिसका उन्हे आभास हुआ और पार्टी में शामिल हुई। उन पर किसी का दबाव नहीं था।सपना चैधरी ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए उन पर किसी का दबाव नहीं था, दिल्ली भाजपा प्रदेश प्रभारी मनोज तिवारी उन्हें बच्चों की तरह स्नेह करते हैं, उन्हीं की प्रेरणा आज काम आई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या मनोज तिवारी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं तो उन्होंने कहा कि वे बहुत अच्छे आदमी हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए कभी फोर्स नहीं किया। दिल्ली भाजपा प्रदेश प्रभारी मनोज तिवारी उन्हें बच्चों की तरह स्नेह करते है, उन्ही की प्रेरणा आज काम आई है। कहा कि ब्रज भूमि में उनका पहला कार्यक्रम है, यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें सुखद अनुभूति हुई है।सपना चैधरी ने कहा कि नृत्य हमारी परंपराओं में है। बच्चे के जन्मदिन अथवा खुशी के मौके पर घर की महिलाएं नृत्य करती हैं। नृत्य मेरी विधा है, जिसके प्रदर्शन के लिए यहां आई हूं, इसमें फिर बुरा क्या है। डांसर चैधरी ने कहा कि जितनी खुशी इस कार्यक्रम के लिए ब्रजवासियों के लिए हो रही है, उतनी ही खुशी मुझे ब्रज के लोगों के बीच पहला कार्यक्रम करते हुए हो रही है। मथुरा में सपना चैधरी ने जैसे ही स्टेज पर डांस शुरू किया तो दर्शक झूमने लगे। इस दौरान एक 80 साल का बुजुर्ग सपना का डांस देखने मथुरा पहुंचे। सपना चैधरी को देखने और उसके नाच पर ुिदा हुए 80 साल के बुढ़ें ने भी उनके ठुमके की जमकर प्रशंसा की और उसे लाखों बुजुर्गो के दिल पर राज करनेवाली बता डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *